January 25, 2026
BIHAR (1)

सिविल सर्जन डॉ  साहिर पाल के अध्यक्षता में चिकिसा पदाधिकारियों का ह्यूमन पापिलोमावायरस (एच पी वी ) पर शहरी क्षेत्र में कार्यरत ANM और  कोल्ड चैन हैंडलर का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सिविल सर्जन कार्यालय  में आयोजन किया गया l एन यू एच एम अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत ANM, कोल्ड चैन हैंडलर और सहिया साथी का का एक दिवसीय HPV वैक्सीनेशन संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षणकर्ताओं ने पापिलोमावायरस के लक्षण के बारे में बताया की अधिकांश संक्रमणों मे कोई लक्षण नहीं दिखते और शरीर उन्हें खुद ही ठीक कर देता है l संक्रमित व्यक्ति बिना लक्षण के भी वायरस फैला सकता है l एच पी वी के संचरण,जोखिम और जटिलतायें के साथ साथ बचाव एवं प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी  गईl  सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने कहा की एच पी वी कम से कम छः प्रकार के कैंसर का कारण बन सकता है, जिसमें 90% से अधिक गर्भाशय- ग्रिवा और गुदा कैंसर शामिल है l

जिला आर सी एच पदाधिकारी डॉ  रंजीत कुमार पांडा ने कहा की एच पी वी का लक्षण दिखाई देने पर ए आई या गूगल पर चिकित्सा परामर्श ना ले, उसके बदले किसी पेशेवर डॉक्टर से परामर्श ले और अपना जीवन बचाए l प्रशिक्षणकर्ता के रूप में  लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, प्रदीप कुमार और सरिता कुमारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *