October 14, 2025
gun22

गोराडीह थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में सनकी ने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारी और खुद को चाकू से हमला कर जख्मी कर लिया। घटना शनिवार की देर रात लगभग एक बजे की है।
सनकी मो. मजहर और उसकी बेटी 16 साल की शकीला खातून मायागंज में इलाजरत है, जबकि मजहर की पत्नी बीबी
अफरोजा का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी शुभांक मिश्रा और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नवनीत कुमारसहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस हिरासत में इलाज मायागंज में इलाजरत मजहर की बेटी शकीला के सीने में फंसे गोली को ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है। मजहर और उसकी पत्नी अफरोजा भी ठीक बताए जा रहे हैं। मजहर का पुलिस हिरासत में इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *