
गोराडीह थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में सनकी ने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारी और खुद को चाकू से हमला कर जख्मी कर लिया। घटना शनिवार की देर रात लगभग एक बजे की है।
सनकी मो. मजहर और उसकी बेटी 16 साल की शकीला खातून मायागंज में इलाजरत है, जबकि मजहर की पत्नी बीबी
अफरोजा का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी शुभांक मिश्रा और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नवनीत कुमारसहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस हिरासत में इलाज मायागंज में इलाजरत मजहर की बेटी शकीला के सीने में फंसे गोली को ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है। मजहर और उसकी पत्नी अफरोजा भी ठीक बताए जा रहे हैं। मजहर का पुलिस हिरासत में इलाज किया जा रहा है।