प्रखंड की सोनमा पंचायत के वार्ड-10 में शराब पीने से मना करने पर पति द्वारा पत्नी को जलाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार रात की है। मृतका की पहचान जितेंद्र दास की 22 वर्षीया पत्नी जूली कुमारी के रूप में की गई है। पुलिस ने नशे में धुत पति को गिरफ्तार कर लिया है।
करीब दो साल पहले भोला दास के मंझले पुत्र जितेंद्र की शादी बखरी प्रखंड के शकरपुरा गांव में जूली से हुई थी। भोला दास परदेस में मजदूरी करता है। जबकि जितेंद्र गांव में ही रहता था। घर में रुपये देने के बदले वह शराब में खर्च कर देता था। मजबूरन जूली अपना और 10 माह के पुत्र का पालन पोषण रिश्तेदार एवं सास-ससुर के भरोसे कर रही थी।
मंगलवार को शराब पीने के कारण दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ था। जानकारी मिलने पर जूली के ननिहाल गढ़पुरा थाने के दुनही गांव से मामा और मामी विदा कराने सोनमा आए थे। लेकिन, जितेंद्र विदा करने को तैयार नहीं हुआ। रात में लोगों ने देखा कि घर में आग लगी है।
