January 20, 2026
33

स्वर्णकार राजीव कुमार को अगवा कर 20 लाख की फिरौती मांगी गई। नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई। इससे भयभीत राजीव की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी और फोन पर रकम लेने के लिए बदमाश को बुलाया। बदमाशों के आते ही पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि, अन्य भाग निकले। उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मौके से दो बाइक व दो मोबाइल जब्त किया है। वहीं गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि बेगूसराय के खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के तारा बरियारपुर गांव निवासी राजीव कुमार, पत्नी बबीता देवी और बेटे के साथ दलसिंहसराय आए थे। राजीव कुमार और उनकी पत्नी सोने की खरीद-बिक्री का काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *