
मोकामा स्टेशन पर शुक्रवार सुबह 11:48 बजे को बड़ा हादसा होने से बच गया। अप मेन लाइन पर एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। जिससे एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इसके बाद 12:05 मिनट पर परिचालन सामान्य हुआ। बताया गया कि डिब्बों के बीच की कपलिंग पिन टूटकर गिर गया था। इस कारण मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इस दौरान रेलखंड पर लगभग एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। गैरेज विभाग मोकामा द्वारा जाकर ज्वाइंट और वैक्यूम पाइप को जोड़ा गया। मोकामा स्टेशन प्रबंधक अशोक मोल्दियार ने बताया गया कि अप मेन लाइन में मालगाड़ी दो भागों में बट गया जिसके कारण एक घंटा तक रेलखंड पर मालगाड़ी का परिचालन बाधित रहा है। गैरेज विभाग मोकामा द्वारा जाकर ज्वाइंट और वैक्यूम पाइप को जोड़ा गया। इसके बाद 12 बजकर 05 बजे परिचालन सामान्य हुआ।