सिविल सर्जन डा. साहिर पाल ने कहा कि सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, बिस्टुपुर में ‘नन्हा सा दिल’ कार्यक्रम के तहत नवजात शिशु से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों की नि:शुल्क जन्मजात ह्रदय रोग निवारण व उपचार किया जायेगा।
उन्होंने जानकारी दी की यह स्क्रीनिंग शिविर 7 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक व 8 जनवरी को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा. शिविर के दौरान नवजात शिशु से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों की जन्मजात हृदय रोग संबंधी जांच अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) द्वारा की जाएगी, जो पूर्णत: नि:शुल्क होगी।
यदि किसी बच्चे में होंठ या त्वचा का नीला पडऩा, दूध पीते समय अधिक पसीना आना, बार-बार सर्दी-बुखार होना, वजन का ठीक से न बढऩा, जल्दी थक जाना या सांस फूलने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो अभिभावकों से अपील है कि वे ब।
