April 14, 2025
car

जंदाहा-समस्तीपुर एनएच-322 पर महिसौर थाने के पनसलवा चौक के पास मंगलवार की अहले सुबह करीब 3:40 बजे कार और ट्रक के बीच टक्कर में दुल्हन सहित चार महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि दूल्हा तथा कार चालक समेत तीन पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गये। कार सवार लोग शादी के बाद दुल्हन को लेकर घर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कार का दरवाजा तोड़कर उसमें सवार सभी सात लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

सभी को जंदाहा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया। वहां से भी तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मृतकों में दुल्हन रूपा कुमारी, बबीता देवी व उनकी पुत्री चुलबुल कुमारी उर्फ सोनाक्षी और मोना देवी शामिल है। वहीं, दूल्हा दीनानाथ राय, क्रांति कुमार और कार चालक निखिल कुमार गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुसियारी निवासी क्रांति कुमार अपनी पत्नी बबीता देवी, आठ वर्षीया पुत्री चुलबुल कुमारी, पड़ोसी गणेश राय विदाई के समय पति के साथ दुल्हन की पत्नी मोना देवी तथा कार चालक निखिल कुमार के साथ कार से पड़ोसी दीनानाथ राय की शादी कराने अपनी ससुराल नवगछिया गये थे। वहां उसकी शादी मधेपुरा जिले के शिवनगर थाना क्षेत्र के ललिया गांव वार्ड नंबर चार पीर नगर निवासी हंसराज मंडल की पुत्री रूपा कुमारी से हुई थी। शादी के बाद सभी लोग दुल्हन के साथ सोमवार की रात कार से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच-322 पर महिसौर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के पास जंदाहा से समस्तीपुर की ओर जा रहे बालू लदे ट्रक से कार की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में नवविवाहिता समेत चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *