
आलमगंज थाना पुलिस ने बड़ी पटनेदवी कालोनी स्थित हरिबाबू की गली के समीप रखे चोरी के नौ वाहनों के साथ चार नाबालिग चोर को दबोचा। वाहनों को बेचने के लिए यह ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे थे। इन सभी से पूछताछ में आलमगंज एवं सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अस्पताल से लेकर कालोनियों तक से वाहनों की हुई द चोरी की घटना का खुलासा हुआ।
अनुमंडल के एएसपी अतुलेश झा ने शुक्रवार को बताया कि सभी नाबालिग से पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में गठित विशेष छापामार दल के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पकड़े गए चारो नाबालिग आलमगंज थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
इनके पास से चोरी की छह स्कूटी, दो मोटरसाइकिल, एक सीएनजी टेंपो बरामद हुआ है। पूछताछ में नाबालिगों ने वाहन चोरी करने में व्यस्क चोर द्वारा इस्तेमाल किए जाने की जानकारी दी गई है। कई के नाम उन्होंने बताए हैं। उन सब की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।