November 26, 2025
PATNA 6

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि परिसर में सोमवार को एसिड की बोतल में धमाका होने से चार सफाईकर्मी झुलस गए। इनमें तीन की हालत की गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को पटना के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। विवि प्रशासन ने भी आंतरिक जांच कमेटी बनायी है।लोगों ने बताया कि विवि के पौधा रोग विभाग के निकट रखे कूड़ेदान से कचड़ा निकालने के दौरान तेज धमाका हुआ। इसके साथ ही वहां अफरातफरी मच गई। जख्मी कर्मी चीखने-चिल्लाने लगे। सभी को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा में भर्ती कराया गया।

घायलों में शंभू मंडल के पुत्र लक्ष्मण मंडल, द्वारिका सहनी के पुत्र सीताराम सहनी, विनोद बैठा के पुत्र सौरभ कुमार और मोहन पासवाने के पुत्र साजन पासवान शामिल हैं। इनमें सीताराम सहनी आकस्मिक श्रमिक है, बाकी संविदा पर कार्यरत हैं। लक्ष्मण मंडल की हालत ज्यादा गंभीर बतायी जी रही है। सूचना मिलते ही विवि के पदाधिकारी और पुलिस ऑफिसर अस्पताल पहुंच गए। एएसपी संजय कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर संदीप कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार, आरओ ज्योति कुमारी व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एएसपी ने बताया प्रयोगशाला में रिनोवेशन का काम चल रहा है। शनिवार को सफाईकर्मी ने बोतल कूड़ेदान में रखी थी। सोमवार को कचरा उठाने के क्रम में बोतल में विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि विवि स्तर पर भी कमेटी बनायी गयी है, जो आंतरिक जांच रिपोर्ट देगी। उन्होंने बताया कि केमिकल एक्सपायर होने के बाद कचरा में लाया जाता है। इसमें लापरवाही बरती गई है। जांच जारी है।

घटना की जांच के लिए विश्वविद्यालय ने बनायी कमेटी विवि में सफाई के दौरान हुई दुर्घटना में चार लोगों के घायल होने पर कुलपति डॉ. पीएस पांडेय ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के इलाज में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है। घायल सफाईकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए अपोलो बर्न अस्पताल, पटना में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *