August 30, 2025
ORKESTRA

आर्केस्ट्रा की चकाचौंध के पीछे छिपे काले सच का पर्दाफाश करते हुए नालंदा पुलिस ने लहेरी थाना क्षेत्र स्थित बैंक कालोनी में छापेमारी कर मानव तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है। आर्केस्ट्रा के नाम पर नाबालिग लड़कियों का शोषण किया जा रहा था। इस कार्रवाई में चार लड़कियों को मुक्त कराया गया है, जिनमें दो नाबालिग हैं।

सभी लड़कियां उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। सदर डीएसपी मो. नुरुल हक ने बताया कि एसपी भारत सोनी के निर्देश पर रविवार की देर रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, जिला बाल संरक्षण इकाई, बचपन बचाओ आंदोलन और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से यह कार्रवाई की गई। छापेमारी बैंक कालोनी स्थित गोपाल यादव के मकान में की गई, जहां किराए पर रह रहे आर्केस्ट्रा संचालक लालटुस कुमार, उसकी पत्नी और एक अन्य आरोपी इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया।

एक कमरे से चार लड़कियों को मुक्त कराया गया। पीड़िताओं ने बताया कि उन्हें पहले सूत काटने का काम दिलाने के नाम पर हर दिन चार से पांच हजार रुपये कमाई का लालच देकर यहां लाया गया था। लेकिन यहां पहुंचते ही उन्हें जबरन आर्केस्ट्रा में नचवाया जाने लगा। संचालक दंपती द्वारा धमकी देकर उन्हें शोषण का शिकार बनाया गया। मकान मालिक गोपाल यादव के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है। टीम में इंस्पेक्टर सुमंत कुमार, कुमारी उषा सिन्हा, निशा भारती आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *