November 3, 2025
BIHAR

नवगछिया उपकारा के सीसीटीवी का मेंटेनेंस करने वाले कर्मी का अपहरण कर रंगदारी की मांगने वाले चार अपराधियों को नवगछिया थाना की पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी दी. गिरफ्तार अपराधी गोपालपुर थाना चपरघट का पीयूष यादव, चयचंद्र कुमार, लवण यादव, धरहरा पंचरूखी का ब्रजेश कुमार सिंह है. जीरोमाइल औद्योगिक थाना मीराचक के जयदेव कुमार पंडित ने नवगछिया थाना में 30 अक्तूबर को प्राथमिकी दर्ज करवायी थी।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि नवगछिया व भागलपुर जेल में लगे सीसीटीवी कैमरा का मेंटेनेंस का कार्य करता हूं, 10 अक्तूबर को तीन बजे चार पहिया वाहन से ड्राइवर ब्रजेश के साथ नवगछिया जेल में सीसीटीवी कैमरा चेक करने जा रहा था. लक्ष्मीपुर चौक से उत्तर नवगछिया एनएच की ओर आने वाली पीसीसी सड़क में करीब 150-200 मीटर आगे पहुंचा, तभी तीन लड़के हथियार लेकर मेरी गाड़ी के सामने आ गये, तो मेरा ड्राइवर गाड़ी रोक दिया, तीनों लड़कों ने मेरे ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतार दिया। एक लड़का ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और मुझे हथियार सटा दो लड़के पीछे बैठ गये।

मेरे ड्राइवर को बीच में बैठा लिया, उसी तीन लड़कों में एक लड़का मेरी गाड़ी चलाते टोल प्लाजा होते तेलधी बहियार केला के बगान में ले गये. वहां से करीब 500 मीटर आगे लीची बगीचा में लेकर गये. तीनों लड़के आपस में एक दूसरे का नाम ले रहे थे. एक का नाम पीयूष, दूसरे का नाम लवण व तीसरे का नाम रंजन बोल रहे थे। उन तीनों ने हमें बताया कि हमलोग छोटू यादव गिरोह के सदस्य है हैं और तुम्हें 10 लाख रुपये रंगदारी देना होगा। यह छोटू बॉस का आदेश तथा उन्हीं तीनों ने एक नंबर से बात करायी. बात करने वाला बोला कि हम राहुल यादव बोल रहे हैं। अपनी जान की सलामती चाहते हो, तो 10 लाख रुपये हमारे गैंग को दे दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *