September 4, 2025
PANI 3

भागलपुर शहर व आसपास के इलाके में गंगा का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान को पार कर गया। जल संसाधन विभाग के अनुसार, रविवार शाम पांच बजे जलस्तर 33.74 मीटर रहा, जो खतरे के निशान 33.68 मीटर से छह सेंटीमीटर ऊपर था। विभाग के अनुसार, गंगा का जलस्तर रविवार दोपहर दो बजे तक प्रयागराज, वाराणसी व बक्सर तक घट रहा था।

वहीं पटना से भागलपुर व फरक्का तक जलस्तर बढ़ रहा है। जिले के सुल्तानगंज में जलस्तर खतरे के निशान 34.50 मीटर से 1.26 सेमी ऊपर होकर 35.76 मीटर रहा। वहीं कहलगांव में जलस्तर खतरे के निशान 31.09 मीटर से एक मीटर ऊपर 32.09 सेमी रहा।

टीएमबीयू के हॉस्टलों, बूढ़ानाथ, सखीचंद घाट, दीपनगर, मानिक सरकार घाट, किलाघाट से सटे घरों व सड़कों पर पानी घुस गया है। सखीचंद घाट से बूढ़ानाथ घाट के बीच रास्ता डूब गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *