January 19, 2026
RIVER (1)

समस्तीपुर जिले के खानपुर गांव से सोमवार को स्नान करने आए एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए। उनको बचाने में दो स्थानीय ग्रामीण भी डूब गए। एक साथ पांच लोगों को देख स्थानीय तैराकों और ग्रामीणों डूबते जान ने साड़ी फेंककर सभी की – बचाई। यह हादसा मरांची थाना के सिमरिया नमामि गंगे घाट पर हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समस्तीपुर जिले के खानपुर गांव से एक पिकअप से लगभग 15 से 20 लोग प्रथम नवरात्रि के अवसर पर स्नान करने आए थे। तैराक छोटे निषाद ने बताया कि चौदह वर्षीय बालक गंगा की तेज धार में डूबने लगा। बालक को डूबते देख उसकी 35 वर्षीया मौसी बचाने को कूद पड़ी और स्वयं भी डूबने लगी।

भाई और मौसी को डूबते देख 16 वर्षीया बहन ने भी गंगा में छलांग लगा दी। घाट किनारे एक दुकान की संचालिका कसहा शिवनगर निवासी शैली देवी ने बताया कि तीन लोगों को डूबते देख घाट पर मौजूद विकास निषाद, छोटे निषाद, अंशु निषाद और राज कुमार निषाद भी बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *