
पुलिस की विशेष टीम ने लगातार तीन दिनों तक गुप्त सूचना पर शहर के अलावा घोड़ासहन, रक्सौल, हरैया व रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों और मोहल्लों में छापेमारी कर साइबर फ्राड गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके ठिकानों से दो लग्जरी कार, एक बुलेट बाइक, दो देसी रिवाल्वर, 13 कारतूस, रुपये गिननेवाली तीन मशीनें, 24 सेलफोन, सात लैपटाप, दो टैब, 49 डेबिट कार्ड, 37 चेकबुक, 16 पासबुक व एक डायरी जब्त के अलावा 29 लाख 29 हजार 680 रुपये (भारतीय) व 99 हजार 500 नेपाली रुपये जब्त किए। छापेमारी का नेतृत्व एसपी स्वर्ण प्रभात कर रहे थे। गिरफ्तार बदमाशों में शहर के चांदमारी निवासी सुमित सौरभ, राजा बाजार निवासी दीपांशु पांडेय, रघुनाथपुर थाना थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी संजीव कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव व पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी पप्पू कुमार शामिल हैं।
साइबर थाने के डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि पुलिस पिछले कई महीनों से साइबर अपराध से संबंधित मामलों के पर्दाफाश व गिरोह के सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में पक्की सूचना मिलने के बाद शहर के अलावा घोड़ासहन, रक्सौल, हरैया व रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के कई गांव व मोहल्लों में छापेमारी की गई। इस दौरान चार मोतिहारी व पश्चिम चंपारण का एक शातिर गिरफ्तार किया गया। पुलिस पांचों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इस बड़ी उपलब्धि के लिए साइबर थाने के डीएसपी को 25 हजार की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारणरविवार की रातपांच साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि जिले में गिरोह का मास्टर माइंड रघुनाथपुर से गिरफ्तार सुनील श्रीवास्तव का पुत्र सत्यम सौरभ है। गिरोह का अंतर प्रांतीय नेटवर्क उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से संचालित होता है। यहां इसका संचालन मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र के अंबिकानगर निवासी आयुष कुमार, यश कुमार व अंश ‘कुमार करते हैं।