
नवादा के वारिसलीगंज से 30 लाख की फिरौती के लिए अगवा किशोर का शव शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के बाघी-बरडीहा इलाके में स्थित बालू के एक डंपिंग यार्ड से बरामद किया गया। पुलिस ने शनिवार को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार पांच अपहर्ताओं की निशानदेही पर मजिस्ट्रेट व फॉरेंसिंक टीम की उपस्थिति में बालू के दो टीलों के बीच गाड़कर रखे गये शव को कई घंटे की मशक्कत के बाद बरामद किया।
अपहर्ताओं को वीडियो कॉल पर लेकर देर रात अंधेरे में डंपिंग यार्ड में खुदाई करने पर शव मिला। मृतक 14 वर्षीय सूरज कुमार उर्फ सुंदरम कुमार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव के किसान पवन सिंह का बेटा था। उसका अपहरण 19 अगस्त की शाम फतहा गांव के समीप से कर लिया गया था। उसकी रिहाई के लिए मृतक के मोबाइल से कॉल कर अपहर्ताओं द्वारा फिरौती के रूप में परिजनों से 30 लाख मांग की जा रही थी। पुलिस के मुताबिक मामला साइबर अपराध में लेनदेन के विवाद से जुड़ा है। मृतक व आरोपित दोनों साइबर अपराध से जुड़े हैं। मृतक पर ओएलएक्स पर आईफोन बेचने के नाम पर ठगी का आरोप है। वह दिसम्बर-2024 में साइबर अपराध से जुड़े मामले में निरुद्ध किया जा चुका था।
नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि फिरौती के लिए अपहरण और हत्या से जुड़े मामले में पांच आरोपितों को नवादा पुलिस, यूपी एसटीएफ और हरियाणा पुलिस के संयुक्त अभियान में फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी निशानदेही पर अगवा किशोर का शव वारिसलीगंज के एक बालू डंपिंग यार्ड सेबरामद किया गया। उसकी हत्या उसी दिन कर दी गयी थी व बाद में मृतक के फोन से फिरौती मांगी जा रही थी। मामला साइबर अपराध में लेनदेन से जुड़ा है।