July 1, 2025
DEAD

रंग लगाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। जिसमें एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी मुकुल कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी। घटना मेंहंदीगंज थाना क्षेत्र के मंशा राम का अखाड़ा, राधेकृष्ण मंदिर के पास घटी। जहां दो पड़ोसी आपस में उलझ गए। मृतक के चचेरे भाई दीना कुमार ने बताया कि विवाद शुक्रवार की सुबह शुरू हुआ जब मोहल्ले के युवकों ने रोहित को रंग लगा दिया और कुर्ता फाड़ दिया। इसके कुछ देर बाद रंग लगाने के सवाल पर फिर से दोनों ओर से कहासुनी होने लगी।

आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को शांत करा दिया। इसके बाद रात के नौ बजे अचानक दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी और लाठी डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। दोनों पक्षों में बीच बचाव करने के क्रम में रोहित के पिता मुकुल कुमार के सिर में गंभीर चोट लग गयी। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान 50 वर्षीय मुकुल की रविवार की सुबह मौत हो गयी। मुकुल पेंटर का काम करता था।

घटना के बाद मृतक की बेटी नेहा कुमारी के बयान पर मेहंदीगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया। जिसमें छोटू शर्मा, छोटू चौधरी, राजमणि साह, हर्ष कुमार और ऋतिक कुमार को नामजद किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मुकुल के शव को परिजनों के हवाले कर दिया। डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। नामजद अरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सभी फरार बताए जाते हैं। जांच में आपसी विवाद का मामला सामने आया है। पुलिस हर पहलु पर छानबीन कर रही है। इलाके में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। रोड़ेबाजी के आरोप में गिरफ्तार सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खान मिर्जा इलाके में हुड़दंग कर रहे युवकों का विरोध करने पर युवकों ने हंगामा किया। युवको द्वारा की गयी रोड़ेबाजी की चपेट में आकर एक युवक जख्मी हो गया। सूचना पर सुल्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची तबतक सभी युवक फरार हो गए थे। सिटी एसपी डॉ. रामदास ने बताया कि मामल में एक आरोपित आशीष कुमार क गिरफ्तार किया गया है। जो कि पुनाईचव का रहने वाला है। पुलिस अन्य आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *