July 11, 2025
pat 3

भ्रष्टाचारियों पर ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को ईओयू की छह टीमों ने एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएसईआईडीसी) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रमोद कुमार के खिलाफ हुई।

ईओयू ने सीतामढ़ी स्थित पैतृक आवास, सहरसा स्थित वर्तमान आवास और पटना के राजीव नगर स्थित अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज मिले। इस कार्रवाई में जमीन खरीद की कुल कीमत 35464000, बैंक में जमा राशि 1884526 रुपए, 1100000 रुपए अनुमानित मूल्य के चाहनों का पता चला है, जिसकी जांच चल रही है।

जबकि 5 लाख 29 हजार नकदी भी बरामद हुए। तलाशी एवं सत्यापन के क्रम में प्राप्त दस्तावेज, बैक के पासबुक, जमीन से संबंधित डीड, नए वाहन खरीद से संबंधित कई कागजात एवं बीमा आदि के कागजात से प्राथमिकी में दर्ज आय से अधिक संपत्ति के प्रतिशत में वृद्धि संभावित है। इनके द्वारा अर्जित बेनामी एवं अन्य संपत्ति की सूचना भी मिली जो झारखंड व सीमावर्ती इलाकों में बनाई गई है। पता चला है कि विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में इन्हें बर्खास्त किए जाने की सूचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *