August 29, 2025
patna 1

पुलिस ने चार घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद पांडव सेना के सरगना संजय सिंह गिरोह के चार बदमाशों को एके 47 और .315 बोर राइफल के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाशों को रविवार की सुबह बिहटा में अमनाबादा सोन नदी क्षेत्र से दबोचा गया।
ये बदमाश बालू के अवैध खनन और परिवहन में शामिल प्रत्येक नाव से हर रोज पांच से छह हजार रुपये रंगदारी वसूलते थे। अपराधियों की पहचान छपरा के डोरीगंज निवासी संजय राय, अजित कुमार, पालीगंज के सोनू कुमार और भोजपुर के शिवगंज निवासी यश कुमार के रूप में हुई है।

पांच से सात बदमाश फरार होने में सफल हो गए।पुलिस ने बदमाशों के पास से अलग-अलग बोर के 160 कारतूस और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पुलिस को बिहटा थाना क्षेत्र में सोन इलाके में बालू माफिया संजय सिंह के गिरोह की ओर से नाविकों से रंगदारी वसूलने और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की सूचना मिल रही थी।

इसके बाद पश्चिमी एसपी भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज की टीम ने रविवार की सुबह करीब पांच बजे अमनाबाद सोन क्षेत्र में छापेमारी शुरू की। इसकी भनक लगते ही बदमाशों ने पुलिस पर एके 47 और राइफल से तीन दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाईं। जवाब में पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा फायरिंग की। हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *