November 22, 2025
PATNA 1

मधुरापुर दियारा में बुधवार की रात एसटीएफ व तेघड़ा थाने की पुलिस के साथ मुठभेड़ में दियारा क्षेत्र के आतंक नीरज सिंह उर्फ नीरज बॉस को पैर में गोली लगी जिससे वह जख्मी हो गया। इसके बाद पुलिस ने जख्मी नीरज समेत उनके तीन अन्य सहयोगियों को दबोच लिया।जख्मी कुख्यात पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी स्व. कुमर सिंह का पुत्र है। अन्य बदमाशों में ब्रह्मपुर गांव निवासी स्व. समनंदन सिंह का पुत्र विकास सिंह और मनोज सिंह का पुत्र विष्णु कुमार के अलावा तेघड़ा थाना के मधुरापुर गांव निवासीस्व, महेन्द्र सिंह का पुत्र कन्हैया कुमार केनाम शामिल हैं।

पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो रेगुलर राइफल, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, सात खोखे बरामद. 315 एमएम की 12 व 7.65 एमएम को तोन गोलियां बरामद की है। एसपी मनीष कुमार ने बताया किजख्मी का इलाज तेघड़ा अस्पताल चल रहा है।
एसपी ने बताया कि 19 नवंबर की रात बिहार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना के मधुरापुर दियारा में नीरज सिंह के बासा (डेरा) पर कुछ अपराधकर्मी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए हैं।इसके आधार पर एसटीएफ की विशेष टीम एवं बेगूसराय जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मधुरापुर दियारा में छापेमारी की एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर तेघड़ा थाना क्षेत्र
के दियाराइलाके में छापेमारी की। एसपी ने बताया कि पुलिस को देखकर अपराधियों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा गई। फायरिंग में नीरज सिंह के पैर में गोली लगी। बताया जाता है कि पैर में दो गोलियां लगी। गिरफ्तारी के बाद दियारा क्षेत्र से नाव के सहारे अयोध्या गंगा घाट पर लाया गया।

नीरज किसानों से अनाज की वसूली करता था नीरज सिंह की गिरफ्तारी के बाद मुठभेड़ वाली जगह पर एफएसएल टीम भी पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। किसानों ने बताया कि खेती के बाद जब अनाज घर लाना होता था तब जबरन वह किसानों से अनाज और पैसा की वसूली करता था। टैक्स नहीं देने वालों को डराता-धमकाता था। कई किसानों ने बताया कि दियारा में अवैध शराब का धंघा भी करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *