January 25, 2026
ENERGY (1)

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने  चैंबर भवन, बिष्टुपुर में “बेहतर एवं स्वच्छ भविष्य के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग” विषय पर एक जानकारीपूर्ण एवं सफल सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उद्योगपतियों, व्यापारियों, पेशेवरों तथा चैंबर के सदस्यों की उत्साहपूर्वक भागीदारी रही। सेमिनार का उद्देश्य सौर ऊर्जा के बढ़ते महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना तथा बिजली लागत में कमी लाने के साथ-साथ स्वच्छ एवं सतत ऊर्जा समाधानों को प्रोत्साहित करना था। प्रमुख विषयों में उद्योगों के लिए बिजली लागत में कमी, सौर ऊर्जा प्रणाली की कार्यप्रणाली, निवेश पर प्रतिफल (ROI) एवं पेबैक अवधि, नेट मीटरिंग, रूफटॉप सोलर परियोजनाओं के लिए वित्तपोषण विकल्प तथा आवासीय उपभोक्ताओं के लिए पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सब्सिडी एवं पात्रता शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान आयोजित खुला प्रश्न-उत्तर सत्र ने इसे और भी सार्थक बनाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अजित कुमार, महाप्रबंधक, जेबीवीएनआईएल तथा विशिष्ट अतिथि  वी. पी. सिंह, महाप्रबंधक – पावर सर्विसेज, टीएसयूआईएसएल रहे। दोनों अतिथियों ने विद्युत वितरण, नीतिगत ढांचे तथा क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा की बढ़ती प्रासंगिकता पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उन्होंने उद्योगों एवं घरों को दीर्घकालिक आर्थिक एवं पर्यावरणीय लाभों के लिए सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित किया। चैंबर के  महासचिव  पुनीत कौंठिया ने कहा कि चैंबर ऐसे प्रयासों का निरंतर समर्थन करता रहेगा जो उद्योगों को परिचालन लागत कम करने में सहायता करें तथा पर्यावरणीय सततता में योगदान दें। उन्होंने सदस्यों के लिए सही तकनीकी मार्गदर्शन एवं जागरूकता की आवश्यकता पर भी बल दिया ताकि वे सौर निवेश के संबंध में सूचित निर्णय ले सकें।

उद्योग उपाध्यक्ष हर्ष बखरेवाल ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार के ज्ञान-आधारित कार्यक्रम नीति, प्रौद्योगिकी एवं क्रियान्वयन के बीच की दूरी को कम करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम का सह-प्रायोजन टाटा पावर सोलर रूफटॉप एवं केजीडीसी एंटरप्राइजेज एलएलपी द्वारा किया गया, जिनके विशेषज्ञों ने सौर समाधानों, वित्तीय मॉडलों एवं क्रियान्वयन से जुड़ी चुनौतियों पर व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख सदस्यों में  राजीव अग्रवाल,  विनोद शर्मा,  अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), भरत मकानी, श्री लिप्पू शर्मा,  अनिल अग्रवाल (रिंगाशिया),  अंशुल रिंगाशिया,  चंद्रकांत जाताकिया,  अशोक बिहानी,  अनिल मोदी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन नेटवर्किंग एवं रात्रिभोज के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को विशेषज्ञों एवं अन्य सदस्यों से संवाद करने का अवसर मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *