January 19, 2026
chori

रेल पुलिस ने आपरेशन क्लीन के तरह पटना जंक्शन से चोरी के मोबाइल के साथ आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से आठ मोबाइल भी बरामद किए गए। पटना जंक्शन और ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए रेल पुलिस आपरेशन क्लीन चला रही है। इसी के तरह रेल पुलिस गुरुवार की रात पटना जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर सघन जांच कर रही थी। तभी प्लेटफार्म नंबर दो और प्लेटफार्म नंबर तीन के पश्चिमी छोर से कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर आठ लोगों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में संतोषजनक से जवाब नहीं मिला। बाद में पता चला कि यह गिरोह यात्रियों का सामान चोरी करता है। विदित हो कि जंक्शन पर लगातार मोबाइल झपटमारी की वारदातें हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *