July 7, 2025
dto

मब्बी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर मंगलवार की सुबह ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में परिवहन कार्यालय की बोलेरो सड़क से 15 फीट नीचे पलट गई। मौके पर ही प्रवर्तन अवर निरीक्षक (इएसआइ) की मौत हो गई। जबकि दो सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

बताया जाता है कि दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे ट्रक का डीटीओ कार्यालय के पदाधिकारी पीछा कर कर रहे थे। इसी बीच उक्त वाहन के चालक ने कट मार दिया। इस बीच डीटीओ कार्यालय की बोलेरो सड़क किनारे खराब खड़ी बालू लदे हाइवा से टकराते हुए सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी। मौके पर ही प्रवर्तन अवर निरीक्षक समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के खोड़ा निवासी स्व. नारद साहू के पुत्र मुन्ना कुमार (30) की मौत हो गई।

वहीं सिपाही समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के भटवन निवासी रामप्रवेश राय के पुत्र रवि कुमार उर्फ रवीश (25) और पूर्णिया जिला के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के बड़हरा कोठी निवासी मंदलाल पंडित के पुत्र अजय कुमार (27) गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक चालक है। प्रवर्तन अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार की एक वर्ष पहले पूर्णिया के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के जयनगरा निवासी मनोज कुमार साह की पुत्री से शादी हुई थी। उनके छोटे भाई सोनू कुमार के साथ गर्भवती पत्नी पटना के राजीव नगर में किराये के मकान में रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *