डा. अभिषेक चाइल्ड केयर एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरोंं ने करीब एक महीने पहले गंभीर रूप से लाए गए एक बच्चे को पूरी तरह से स्वस्थ कर घर भेजा. बच्चा इन्सेफ्लाइटिस वायरल से ग्रसित थाडा। अभिषेक के अनुसार करीब एक महीने पहले उनके हॉस्पिटल में इंसेफ्लाइटिस से ग्रसित एक बच्चा को गंभीर स्थिति में उसके माता-पिता लेकर आये थे. उसकी स्थिति बहुत खराब थी।
उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की टीम ने मिलकर उस बच्चे का बेहतर उपचार किया उसके बाद उसे स्वस्थ कर घर भेजा. उन्होंने कहा कि यह बीमारी बहुत ही जानलेवा है आकड़ो के अनुसार 100 में से सिर्फ 10 बच्चे ही स्वास्थ्य हो कर घर जा पाते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चा को करीब 20 दिनों तक वेटिलेट पर रखा गया।
बच्चे की स्थिति को देख कर उसके माता-पिता की भी हिम्मत हार गई थी, लेकिन उनके डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की टीम ने हिम्मत नहीं हारा जिसका नतीजा यह रहा कि बच्चा करीब एक महीने के बाद स्वस्थ होकर घर गया. उन्होंने कहा कि उनके साथ उनकी डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की टीम ने बच्चे के माता-पिता को एक और मुस्कान देने में कामयाब हुए।
