October 14, 2025
PATNA 1

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने मंगलवार को बेगूसराय जिला सहकारिता प्रसार अधिकारी रंजीत शंकर प्रसाद को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा। निगरानी ने यह कार्रवाई बछवाड़ा प्रखंड के रसीदपुर चैतस अध्यक्ष अखिलेश कुमार उर्फ सुमित की शिकायत पर की।

पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि रसीदपुर पंचायत के पैक्स गोदाम के लिए उन्होंने जिला सहकारिता प्रसार अधिकारी को विगत 17 फरवरी को ही आवेदन दिया था। गोदाम निर्माण के लिए आवेदन की स्वीकृति देने के एवज में उन्होंने 25 हजार रुपये घूस मांगा।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने नवादा जिले के नारदीगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी के मुंशी को 19 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मंगलवार की दोपहर नारदीगंज मुख्य बाजार में हुई। मुंशी रोकेश नारदीगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी गोपाल के कहने पर हंडिया के परिवादी विष्णु से जमीन के दो केवाला का दाखिल खारिज के लिए घूस ले रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *