नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस = में सफर कर रहे उत्तर प्रदेश के एक – महानिदेशक (डीजी) को गंदा बेडरोल देने पर दो सीनियर सेक्शन इंजीनियर को निलंबित करते हुए पेनाल्टी के साथ चार्जशीट दी गई है। साथ ही जयनगर कोचिंग डिपो के अधिकारी गोल्डेन कुमार पर पेनाल्टी के साथ चार्जशीट की कार्रवाई हुई है। इसमें समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीएमई की लापरवाही सामने आई है। रेलवे बोर्ड के आदेश पर. समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने इस • कार्रवाई की पुष्टि की है।
बताया जाता है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के एक डीजी नई दिल्ली से जयनगर की यात्रा कर रहे थे। उनको गंदा बेडरोल दे दिया गया। उन्होंने जब बेडरोल कर्मी से बदलकर दूसरा देने को कहा तो नहीं दिया गया। खोजने पर न सफाईकर्मी मिला और न ही बेडरोल कमीं। इसके बाद उन्होंने एक्स पर इसकी शिकायत रेलवे बोर्ड के एक बड़े अधिकारी की टैग कर की। रेलवे बोर्ड से निर्देश के बाद जांच में समस्तीपुर डिवीजन के सीनियर डीएमई के साथ जयनगर के कोचिंग डिपो अधिकारी व चार सीनियर सेक्शन इंजीनियरों की लापरवाही सामने आई। उसके बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर आशुतोष कुमार और राहुल राय को निलंबित कर दिया गया। जेई कुणाल कुमार पर भी कार्रवाई की गई। डीआरएम ने समस्तीपुर रेलमंडल से चलने वाली सभी ट्रेनों में साफ-सफाई एवं अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रतिदिन रोटेशन में रेलकर्मियों को ट्रेनों में भेजने का आदेश दिया है। ये कर्मी पहले ट्रेनों में चल रहे थे।