
पटना राज्य की नौकरियों में डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर बिहार स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले सैकड़ों छात्रों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। पटना कालेज से एकत्र होकर राज्य के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थियों ने गांधी चौक, मुसल्लहपुर हाट, भीखना पहाड़ी, नया टोला, मछुआ टोली, हथुआ मार्केट होते हुए गांधी मैदान जेपी गोलंबर होते हुए डाक बंगला पहुंचे, जहां पूर्व से ही काफी संख्या में तैनात पुलिस बल ने सभी को रोक लिया। इस दौरान एक पूर्व विधायक का छात्रों ने घेराव कर दिया। उन्हें निकालने के क्रम में
पुलिस ने हल्की लाठियां चटकाईं। इस दौरान दो छात्रा समेत छह को पुलिस कोतवाली थाने लेकर आई, जहां से देर शाम छोड़ दिया गया। इससे पूर्व पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को सचिवालय ले जाया गया, जहां मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात कराई। डोमिसाइल लागू करने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। छात्र नेता दिलीप कुमार के साथ प्रतिनिधिमंडल में नीतु कुमारी, सुचिता कुमारी, रिंकू कुमारी, आलोक झा थे। छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताया कि अगर सात दिन के अंदर सरकार इस पर निर्णय नहीं लेती है, तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।
दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार की सरकारी नौकरियों पर पहला हक बिहारी छात्रों का है। वोट दे बिहारी और नौकरी पाए बाहरी ये अब नहीं चलेगा। लाठी खाए बिहारी और नौकरी ले बाहरी अब ये नहीं चलेगा। कुछ राज्यों मे प्रत्यक्ष रूप से डोमिसाइल लागू है, इससे बिहार के अभ्यर्थियों का नुकसान हो रहा है। कुछ राज्यों मे परीक्षा की प्रक्रिया और सिलेबस ऐसा बनाया गया है इससे उस राज्य से संबंधित प्रश्न अधिक पूछकर उस राज्य के अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया by जाता है यानी अप्रत्यक्ष रुप से डोमिसाइल लागू है।