November 8, 2025
fdd0d374f77557c026cbbf9be11fdf77

देश का स्मार्टफोन मार्केट इस वर्ष की तीसरी तिमाही में शिपमेंट्स में 5 प्रतिशत बढ़ा है। इस मार्केट ने वैल्यू के लिहाज से वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 18 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। यह स्मार्टफोन्स की सेल्स की सबसे अधिक तिमाही वैल्यू है। इसके पीछे फेस्टिव डिमांड और प्रीमियम स्मार्टफोन्स की डिमांड बढ़ना प्रमुख कारण हैं। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint के मंथली स्मार्टफोन ट्रैकर के अनुसार, जुलाई-सितंबर के दौरान अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple और दक्षिण कोरिया की Samsung ने वैल्यू के लिहाज से अपना सबसे अधिक होलसेल मार्केट शेयर हासिल किया है। इस मार्केट में 30,000 रुपये से अधिक के हैंडसेट्स की डिमांड बढ़ने का इन दोनों कंपनियों को फायदा मिला है। एपल के iPhone 16 की बिक्री मजबूत बनी हुई है। हाल ही में लॉन्च की गई कंपनी की iPhone 17 सीरीज को भी कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैमसंग की Galaxy A सीरीज और Galaxy S सीरीज का बिक्री को बढ़ाने में बड़ा योगदान है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में कंपनी के Galaxy Z Fold 7 का अच्छा परफॉर्मेंस है। एपल के लिए वॉल्यूम के लिहाज से भारत तीसरा सबसे बड़ा मार्केट हो गया है। देश में कंपनी ने अपने रिटेल स्टोर्स को भी बढ़ाया है। स्मार्टफोन मार्केट में तीसरी तिमाही में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo का लगभग 20 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक मार्केट शेयर है। वॉल्यूम के लिहाज से iQOO सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड रहा है। बजट स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में सबसे अधिक ग्रोथ हासिल करने वाला ब्रांड है। Lava ने वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 135 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही 15,000 रुपये से कम की रेंज में भी यह दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Motorola की शिपमेंट्स लगभग 53 प्रतिशत बढ़ी हैं। कंपनी की G और Edge सीरीज की सेल्स में बड़ी हिस्सेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *