August 30, 2025
GOLI

कुमारखंड में अज्ञात बदमाशों ने खाद-बीज कंपनी के मार्केटिंग अफसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लूट में विफल रहने के दौरान अपराधियों ने सिर, बायीं ओर पंजरे और सीने में तीन गोलियां मारी। इसके बाद गले से सोने का चैन लूट कर भाग निकले। घटना मंगलवार की शाम 5.30 बजे की है। मृतक की पहचान जिले पुरैनी थाना की कुरसंडी पंचायत के वार्ड संख्या छह स्थित बासुदेवपुर गांव निवासी अजीत कुमार चौधरी के रूप में हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 5.30 बजे कुमारखंड-रामगंज से अमित कुमार चौधरी अपनी बाइक से कुमारखंड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुमारखंड की ओर से आ रहे बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बाबा खेदन महाराज स्थान के समीप कलवर्ट के पास पहुंचते बेटे की मौत पर मेडिकल कालेज में बिलखती मां जागरण, ही उन्हें रोक लिया। हेलमेट पहने अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की।

विरोध करने पर अपराधियों ने ताबड़‌तोड़ गोलियां चला दी। गोलीबारी की आवाज सुन बाबा खेदन महाराज स्थान पर खड़े लोग दौड़े और इसकी सूचना थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दे दी। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजन की ओर से आवेदन प्राप्त ‘होने पर केस दर्ज आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *