
जिले के- गया-टिकारी सड़क मार्ग पर चंदौती थाना क्षेत्र के युमना-केवाली के बीच बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार देर शाम की है। पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के गांधी मोड़ मोहल्ले के 32 वर्षीय कारू पासवान के रूप में की गई है।
बताया गया कि वह टिकारी निवासी स्वजन से मिलकर स्कूटी से घर लौट रहा था, रास्ते में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय लोग उसे निजी वाहन से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांचोंपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद घटना की सूचना पर स्वजन मेडिकल कालेज पहुंचे और शव को लेकर घर चले गए। इसके बाद इसकी सूचना चंदौती व डेल्हा थाने की पुलिस को मिली। दोनों थाने की पुलिस मृतक के घर पहुंची और स्वजन से शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा। काफी मान-मनौव्वल के बाद वे पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने स्वजन को शव सौंप दिया।
मृतक के स्वजन का कहना है कि कारू को नजदीक से कान के नीचे गोली मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। स्वजन ने चंदौती थाने में आवेदन देकर हत्या ‘का आरोप लगाया है। इधर, चंदौती थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि शुरूआत में सड़क हादसे में कारू पासवान की मौत होने की जानकारी मिली, लेकिन मृतक के कान के नीचे होल दिख रहा था। घटनास्थल पर लगे सागवान के पेड़ की टहनी के पत्तों और सड़क किनारे खून के धब्बे दिखे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा।