झाझा नगर परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्र के बीच बहती उलाय नदी पर स्थित बरमसिया कॉजवे (पुल मार्ग) के पिलरों और बेसमेंट में बारिश के बीच दरार बढ़ गई है। पुल के आधार में पानी के थोड़े से दबाव से पुल के ढहने का खतरा है। बीते जुलाई के पहले हफ्ते में हुए बारिश से बेसमेंट के बीच की दरार बढ़ गई हैं।
बीते जुलाई की बारिश के बाद पुल की बदहाली पर कई महिलाओं ने • महापुर की एक पंचायत समिति की सदस्या की अगुवाई में प्रदर्शन भी किया था। लोगों की व्यापक चिंताओं के मद्देनजर ‘हिन्दुस्तान’ पथ निर्माण उलाय नदी पर स्थित बरमसिया पुल में पड़ी दरार। हिन्दुस्तान विभाग (आरसीडी) एवं ग्रामीण कार्य विभाग दोनों के कार्यपालक अभियंताओं को उक्त कॉजवे की चिंताजनक स्थिति से अवगत कराते हुए इस संबंध में शीघ्र जरूरी कदम उठाए जाने की जरूरत बताई थी।