December 23, 2024

थाना क्षेत्र के मधवापुर पेट्रोल पंप के पास घने कोहरे के कारण बस और टेंपो की टक्कर हो गयी. इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी. एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की पहचान बिहारी निवासी ऐनुल अंसारी (60 वर्ष) एवं उसी गांव के रामप्रकाश साह (60) के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद सड़क जाम हटाया जा गया।

 रविवार की सुबह करीब सात बजे बस मधवापुर से बासुकी की ओर जा रही थी. यात्रियों से भरा टेंपो बिहारी से मधवापुर की ओर जा रहा था। मधवापुर पेट्रोल पंप के पास कुहासे के कारण बस और टेंपो की टक्कर हो गयी. टक्कर में टेंपो में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी। सात लोग जख्मी हो गये। एनएच पर 200 मीटर की दूरी पर चार हादसे, छह घंटे फंसे रहे लोग एनएच के दोनों लेनों पर लगी वाहनों की लंबी कतार छह से सात घंटे तक एनएच पर यातायात अस्त व्यस्त रहा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और एनएचएआइ के लोगों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर यातायात ठीक किया।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि सड़क के बीचो-बीच खड़े 22 चक्के के ट्रक को क्रेन से काफी मशक्कत के बाद हटाया गया। थाना क्षेत्र में एनएच 27 पर घने कोहरे के कारण 200 मीटर की दूरी पर चार जगहों पर हादसे हुए। 22 चक्का ट्रक (लॉरी) एवं कंटेनर के टकराने से ट्रक के कारण एनएच के दोनों लेन जाम हो गये। इससे दोनों लेनों पर दो से तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पूर्णिया के रानीगंज से शाहजहांपुर लॉरी धान की बोरी लादकर जा रहा था। विदेश्वर स्थान कट के समीप इसी दौरान जोगबनी से गोरखपुर जा रहा एक कंटेनर सड़क पर ही बैंक करने लगा। इसी दौरान 22 चक्के का ट्रक कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर से कंटेनर दोनों लेन के बीच खड़ा हो गया। इधर, पूर्णिया के वाईसी से सूरत जा रही कार को एक्सयूवी ने ठोकर मार दी। इस कारण कार आगे खड़े ट्रक में घुस गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *