शनिवार को बाल ज्ञान पीठ स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी की पूर्णिमा साहू व इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व स्कूल के चेयरमैन राकेश्वर पांडेय ने फीता काट कर किया. इस दौरान स्कूल परिसर में बच्चों की खुशियां, रचनात्मकता व उत्साह का माहौल दिखा।
मेला में अभिभावकों, छात्रों व शिक्षकों की भागीदारी ने इस आयोजन को खास बनाया. इस मौके पर पूर्णिमा साहू ने बच्चों की ओर से दी गई प्रस्तुति की सराहना की. उन्होंने स्कूल की ओर से किए जा रहे शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रयास की भी सराहना की। स्कूल की प्राचार्या पी पुष्पलता ने विधायक पूर्णिमा साहू, चेयरमैन राकेश्वर पांडेय, अभिभावकों के कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता व सामाजिक जुड़ाव बढ़ता है. बच्चों ने बाल मेला का खूब आनंद लिया. इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन राकेश्वर पांडेय, सचिव रवीन्द्र नाथ तिवारी, प्रशासक सुरेन्द्र सिंह, सलाहकार पुष्पा सिंह, सुरेन्द्र आदि मौजूद थे।
