सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा दो दिवसीय पाँचवीं क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीपीएल) का आयोजन दिनांक 13 एवं 14 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे से ट्यूबमेकर्स ग्राउंड में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में केवल चैम्बर सदस्यों की छः टीमें भाग लेंगी, जो आपस में लीग मैच खेलेंगी। चैम्बर अध्यक्ष मानव केडिया ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर केवल व्यवसायियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के समाधान तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन, जनसमस्याओं के निराकरण तथा खेलकूद को बढ़ावा देने की दिशा में भी निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में चैम्बर द्वारा अपने सदस्यों के स्वास्थ्य, आपसी सौहार्द एवं मनोरंजन के उद्देश्य से प्रतिवर्ष क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह आयोजन 13 से 14 जनवरी तक ट्यूबमेकर्स ग्राउंड में संपन्न होगा।
सीपीएल का उद्घाटन 13 जनवरी को, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की पाँचवीं क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन 13 जनवरी (मंगलवार) को प्रातः 9:50 बजे ट्यूबमेकर्स ग्राउंड में होगा। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिटी एसपी, पूर्वी सिंहभूम कुमार शिवाशीष (आईपीएस) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सौरव तिवारी, सचिव, जेएससीए उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी चैम्बर के मानद महासचिव पुनीत काउंटिया ने दी।
सीपीएल में भाग लेने वाली टीमें
• पीएसटी 11: कप्तान – लाला भदानी; मेंटर – मानव केडिया, पुनीत काउंटिया एवं अनिल रिंगसिया
• पीआरडब्ल्यू 11: कप्तान – प्रीतम जैन; मेंटर – अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ एवं सुरेश शर्मा ‘लिप्पू’
• टैक्स एंड फाइनेंस 11: कप्तान – विनीत लाला; मेंटर – राजीव अग्रवाल एवं अंशुल रिंगसिया
• व्यापार एवं वाणिज्य 11: कप्तान – मनीष जैन; मेंटर – अनिल मोदी एवं भरत मखानी
• इंडस्ट्री 11: कप्तान – राहुल शर्मा; मेंटर – हर्ष बकरेवाल एवं विनोद शर्मा
• एग्जीक्यूटिव 11: कप्तान – भूपेंद्र यादव; मेंटर – कौशिक मोदी एवं मनोज गोयल
इस क्रिकेट प्रीमियर लीग को सफल बनाने में अंशुल रिंगसिया, मनोज गोयल, कौशिक मोदी, अनंत मोहनका, हर्ष बकरेवाल एवं अमन अग्रवाल सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। आयोजन समिति ने सभी चैम्बर सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवारजनों के साथ उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस खेल महोत्सव को सफल बनाएं।
