January 19, 2026
CRICKET

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित दो दिवसीय चैम्बर प्रीमियर लीग  क्रिकेट टूर्नामेंट ट्यूम मेकर्स क्लब के ग्रांड में शुरू हुआ. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, जेएससीए के सचिव सौरव तिवारी थे।  इस मौके उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय किया व ठंडे मौसम मेंं भी खिलाडियों के उत्साह की सराहना की।  इस मौके पर कुमार शिवाशीष ने कहा कि किसी व्यावसायिक संस्था की ओर खेलों को बढ़ावा देना अत्यंत सराहनीय है। इससे न केवल खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि आपसी भाईचारा और टीम भावना भी सुदृढ़ होती है।

 वहीं सौरव तिवारी ने भी चैम्बर की इस पहल की सराहन करते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया. चैमबर अध्यक्ष मानव केडिया ने कहा कि चैम्बर एक व्यावसायिक संगठन होने के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति भी सदैव सजग रहा है. व्यापारिक गतिविधियों के अतिरिक्त खेल, संस्कृति एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन इसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 मैच खेले गए. इनमें से शीर्ष चार टीमें बुधवार को सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल विजेताओं के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

चैम्बर ने सभी टीम प्रायोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनमें प्रमुख रूप से डीएस एसोसिएट्स, रेसिलिएंट टेक्निकल सॉल्यूशंस, रिवाह होटल, अकीनों होटल, मंगलम, फैशन वल्र्ड, डगआउट, श्रेष्ठम व कमला लॉजिस्टिक्स शामिल है. इस मौके पर चैम्बर अध्यक्ष मानव केडिया, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, हर्ष बाकरेवाल, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिप्पू, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *