
सीबीआई ने दानापुर रेलमंडल कार्यालय परिसर स्थित लेखा शाखा से एक युवक को रेलवे के फर्जी पहचान पत्र के साथ गिरफ्तार किया है। रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी की लगातार मिल रही शिकायत के बाद सीबीआई शुक्रवार को दानापुर रेलमंडल कार्यालय जांच के लिए पहुंची।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रेलमंडल परिसर में फर्जी नियुक्ति कराने वाले गिरोह की टोह लेने पहुंची सीबी आई की टीम को बताए गए हुलिया से मिलते-जुलते संदिग्धव्यक्ति पर नजर गयी। वहां से उसे जांच टीम ने अपने साथ ले लिया और पूछताछ की। उसके गले में रेलवे का फर्जी पहचान पत्र भी पाया गया, जिसके बारे में वह व्यक्ति कोई जवाब नहीं दे सका। सूत्रों की मानें तो पकड़ा गया युवक अपने आपको रेलवे का अधिकारी बताकर लोगों से पैसे की उगाही करता था।
वहीं, रेलवे के टेंडर में भी लाभ पहुंचाने का झांसा देकर ठगी करता था। सूत्रों के अनुसार युवक का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है। सीबीआई युवक को हिरासत में लेकर अपने कार्यालय ले ठगी की शिकायत के बाद शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल के दफ्तर में छापेमारी करने पहुंची आई। वहां सीबीआई के अधिकारी युवक से पूछताछ कर उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करेगी। किन-किन राज्यों तक उसका ठगी का जाल फैला है, इसका भी पता लगाएगी। हालांकि सीबीआई ने इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।