विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 17 सितम्बर से शुरू हो रहा है। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से लगभग दस लाख पिंडदानी यहां पहुंचने की संभावना है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारी की है।
इस बार गयाधाम आने वाले पिंडदानियों कार्डियोलॉजिस्ट की सुविधा मिलेगी। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शुरू होने से इसका लाभ लोगों को मिलेगा। वर्तमान में यहां चार कार्डियोलॉजिस्ट पदस्थापित है। इसके अलावे ब्रेन हेमरेज की समस्या के लिए भी यहां न्यूरोसर्जरी में छह चिकित्सक पदस्थापित है।
80 स्थानों पर लगाये जाएंगे हेल्थ कैंप: पितृपक्ष मेला के दौरान 80 हेल्थ कैंप लगाये जायेंगे। इन स्वास्थ्य शिविर में 310 स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। साथ ही मरीजों के अस्पताल आवागमन के लिए 14 एंबुलेंस मौजूद रहेंगे। मरीजों की सुविधा के लिए जेपीएन अस्पताल में चार हेल्थ कंट्रोल रूम बनाया जायेगा।