April 21, 2025
sunil kumar

पटना बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने सप्लिमेंट्री रिजल्ट जारी करने के लिए सोमवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास का घेराव किया। शिक्षा मंत्री की गाड़ी के आगे दर्जनों अभ्यर्थी लेट गए। इसपर शिक्षा मंत्री गाड़ी से उतर पैदल ही विधानसभा की ओर बढ़ने लगे। उनके साथ अभ्यर्थियों का हुजूम भी आगे बढ़ने लगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में नौकरी और रोजगार है।

अभ्यर्थियों के सप्लिमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर बीपीएससी से बातचीत करेंगे। निष्कर्ष से अभ्यर्थियों को 28 मार्च को अवगत करा दिया जाएगा। वहीं, शिक्षा मंत्री के आवास के घेराव की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल आसपास तैनात कर दिए गए। महिला अभ्यर्थियों के रोने पर मंत्री ने उन्हें कार्रवाई होने को लेकर आश्वस्त किया। पिछले कई दिनों से गर्दनीबाग में अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट के लिए धरना पर बैठे थे।

शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों को मिलने के लिए सोमवार की सुबह सचिवालय बुलाया था। सचिवालय में संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर अपराह्न 3:30 बजे के बाद शिक्षा मंत्री के आवास पर जमा होकर नारेबाजी करने लगे। शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों को 28 तक इंतजार के लिए कहा। इसके बाद विधानसभा के लिए निकले। अभ्यर्थियों के गाड़ी के आगे लेटने पर वह उतरकर उनसे बातचीत करते हुए विधानसभा के पास पहुंच गए। अभ्यर्थियों ने कहा कि एक ही अभ्यर्थी का प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक साथ हो रहा है। कई रिजल्ट वाले अभ्यर्थी सिर्फ एक सीट पर योगदान देते हैं। ऐसे में कई सीटें रिक्त रह जाती हैं। टीआरई-1 से ही सप्लिमेंट्री रिजल्ट की मांग की जा रही है, लेकिन आश्वासन पर कार्रवाई सिफर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *