October 14, 2025
GUN 3

बाढ़ रेलवे स्टेशन पर अपराधियों नेएक कारोबारी के एजेंट हरिशंकर यादव (45) को गोली मारकर 9.35 लाख रुपये लूट लिये। घटना सोमवार दोपहर करीब 3:00 बजे प्लेटफार्म संख्या तीन पर ओल्ड ओवरब्रिज के पास की है। पीड़ित यूपी के मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के मछहा गांव का रहने वाला है।हरिशंकर ने बताया कि ग्लोबल मेटल ट्रेडर्स की बकाया राशि लेने के लिए बाढ़ आये थे। इसके पूर्व पटना सिटी और मोकामा में भी व्यापारियों से बकाया राशि वसूली की थी।

बाढ़ में कुल मिलाकर वसूली के 9 लाख 35हजार रुपए बैग में रख मिर्जापुर जाने के लिए पूर्वा एक्सप्रेस पकड़ने स्टेशन पहुंचे। ट्रेन जैसे ही तीन नंबर प्लेटफार्म पर लगी। ओवरब्रिज के पास स्थितएस-1 बोगी में सवार हो रहे थे। इसी दौरान चार अपराधियों ने आकर घेर लिया और बैग छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पहली गोली पैंट में रखे मोबाइल में लगी जो छिटक कर बाहर निकल गई। दूसरी गोली दाहिने जांघ में लगी, जो आर पार हो गई।

चार पर प्राथमिकी दर्ज रेल थानाध्यक्ष मनी चंद्र पांडे ने नाकाबंदी कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन सभी भाग गए। इसके बाद जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी के बयान पर चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बख्तियारपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर प्रसाद और थानाध्यक्ष मनी चंद्र पांडे के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *