July 14, 2025
bus 3

एनएच- 27 पर राजे टॉल प्लाजा के निकट बीच सड़क पर खड़े सामान लदे ट्रक में पीछे से बस ने मारी टक्कर मार दी, जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना गत 12 जुलाई की आधी रात करीब बारह बजे की बताई गई है। टक्कर लगने से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी पाकर वहां पहुंचे टॉल प्लाजा के कर्मियों एवं स्थानीय थाना की पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों ‘ने बस में फंसे घायल यात्रियों को निकालने में अहम भूमिका निभाई।

पुलिस द्वारा 112,102 एवं 1033 पर आपातकालीन डायल करने से सकरी, भालपट्टी सहित अन्य थानों की पुलिस तथा मनीगाछी, तारडीह सहित अन्य जगहों से एंबुलेंस वहां पहुंचे और घायल यात्रियों को जगह जगह अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचाया। ठोकर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे के भाग के परखच्चे उड़ गए। जख्मी बस चालक की हालत नाजुक है। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि एन एच 27 राजे टॉल प्लाजा से पांच सौ मीटर पश्चिम बीच सड़क पर इंजन में गड़बड़ी के कारण सामान लदा ट्रक खड़ा था।

इसी दौरान पटना से सिल्लीगुड़ी जा रही डबल डेकर बस के चालक ने पीछे से ट्रक में ठोकर मार दी। बस में सौ के करीब यात्री सवार थे। अचानक हुई इस ठोकर से यात्रियों के बीच हुई असामान्य घटना में किसी के माथे में जोरदार टक्कर लगी तो किसी ि के हाथ पैर टूटे। यात्रियों के बीच निकली चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और यात्रियों को बाहर निकालने लगे। ऐसा माना जाता है कि चालक को झपकी लगने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह खड़े ट्रक से टकरा गया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *