
जेपी गंगा पथ पर सिख संगत को लेकर पटना साहिब से पंजाब जा रही बस और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गयी। घटना गुरुवार की देर रात महावीर घाट और नौजर जर घाट के बीच घटी। चावल लदे पिकअप वैन व बस में टक्कर से बस में सवार आधा दर्जन श्रद्धालु मामूली रूप से जख्मी हो गए। वहीं बस पर सवार एक वृद्ध श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई। टक्कर के कारण मोंगा सिंह, उनका बेटा चरणजीत सिंह, रंजीत सिंह समेत तीन अन्य श्रद्धालु मामूली रूप से जख्मी हो गए।
जिनका प्राथमिक उपचार गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में कराया गया। दुर्घटना की जानकारी होते ही तख्त श्री हरिमंदिरजी प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह, प्रबंधक दिलीप सिंह पटेल समेत आधा दर्जन सेवादार मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही खाजेकलां पुलिस भी मौके पर पहुंची और श्रद्धालुओं को अस्पताल भेजा। जारेदार टक्कर के कारण बस के आगे का हिस्सा तथा पिकअप वैन भी क्षतिग्रस्त हो गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि बस से आगे जा रही पिकअप वैन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे से बस की जोरदार टक्कर हो गयी।
दुर्घटना के बाद बस पर सवार एक वृद्ध श्रद्धालु की तबीयत खराब हो गयी। पंजाब के फतेहगढ़, मंडी निवासी 68 वर्षीय महेंद्र सिंह को भी इलाज के लिए श्रीगुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल भेजा गया था। जहां पर उनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी है और प्रबंधक कमेटी के सहयोग से उनके शव को पंजाब भेजा गया। प्रबंधक कमेटी के पदधारकों का कहना था कि अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि हार्ट अटैक के कारण वृद्ध श्रद्धालु की मौत हुई है।