
वार्ड 58 के महराजगंज, शेरशाह पथ स्थित खुला नाला में गिरने से एक बाइक सवार जख्मी हो गया है। घटना पर दुःख जताते हुए मेयर सीता साहू ने कहा कि यह कर्मचारियों की – लापरवाही के कारण हुआ है। कहा कि कई दिनों से यह नाला खुला पड़ा है। मेयर ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को पत्र लिखकर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। सभी खुले नालों को ढकने का आग्रह भी किया ताकि घटना की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि बारिश में ऐसे नाले दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।