
बेग्यगय का कुख्यात डब्लू यादव उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुए पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. उस पर बिहार पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी घोषित कर रखा था. मुठभेड़ के संबंध में गज्य पुलिस मुख्यालय में मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस टीम ने तब उसे रोकने की कोशिश की तो डब्लू यादव और उसके साथ रहे अन्य अपराधियों ने अचानक मुस्लिम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया. डब्लू यादव उर्फ सुरज यादव बेगूसराय के ज्ञानटोला थाना स्थित साहेबपुरकमाल का रहने वाला था।
इस पर साहेबपुर कमाल, मुफस्सिल (मुंगेर) और बलिया समेत विभिन्न थानों में दो दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, उस पर हाल ही में साहेबपुरकमाल प्रखंड बीस सूत्री सदस्य व संदलपुर निवासी राकेश कुमार उर्फ विकास के अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया गया था. गुप्त सूचना के आधार कोको के लिए कई दिनों से बिहार पुलिस की टीम यूपी में कैंप कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त अपराधी हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ है. उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार एमटीएफ, बेगूसराय पुलिस, सिंभावली थाना की पुलिस तथा यूपी एसटीएफ के ने संयुन, चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान डब्लू यादव व उसके एक अन्य साथी ने पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में डब्लू यादव की गोली लगी, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
वहीं, उसका साथी भाग गया. पुलिस ने कारबाइन व पिस्टल समेत कई हथियार बरामद किये. जीरादेई थाना क्षेत्र के खरगिरामपुर में सोमवार की अहले सुबह एसटीएफ और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में खर्गगरामपुर गांव के योगेंद्र यादव का पुत्र राहुल यादव (30 वर्ष) पुलिस की गोली से घायल हो गया. राहुल हाल ही में तिहाड़ जेल से छूट कर आया था. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गीली लगने की सूचना मिली है. उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को सूचना मिली कि राहुल यादव खरगिरामपुर स्थित घर पर है, स्थानीयपुलिस एवं एसटीएफ की टीम राहुल के घर छापेमारी की. पुलिस को देख राहुल यादव घर के छत से कूद कर खेत की ओर भागने का प्रयास किया व इसी क्रम में पुलिस पर अपने पिस्टल से फायरिंग की. जयाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलायी, जो राहुल के पैर व हाथ में लगी।