
कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा को गुरुवार की सुबह बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। संयोग था कि तिजोरी की चाबी नहीं मिलने के कारण बदमाश घटना को अंजाम देने में विफल रहे। तिजोरी में चार लाख से अधिक की राशि थी। घटना की सूचना पर कथैया पुलिस के अलावा डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा – कुमारी व एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस पदाधिकारियों ने घटना के संबंध बैंक में उपस्थित ग्राहकों और कर्मियों से पूछताछ की।
बताया जाता है कि सुबह करीब 11 बजे एक बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों ने बैंक में प्रवेश करते ही ग्राहकों और कर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया। बदमाश कैश काउंटर की तरफ बढ़े और कर्मियों से चाबी मांगी। उस समय शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार मौजूद थे, किंतु उन्होंने सूझबूझ से काम लेते हुए बदमाशों को दिग्भ्रमित कर दिया।
बताया कि शाखा प्रबंधक अभी नहीं आए हैं और चाबी उन्हीं के पास है। यह सुनकर बदमाश घबरा गए। इस बीच आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी डायल 1.12 और कथैया पुलिस को दे दी। पुलिस के आने का भय देख तीनों बदमाश पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों ने बैंक में लगे सीसी कैमरे का ड्राइव भी तोड़ दिया। बताया जाता है कि बदमाशों के भागने के तुरंत बाद पुलिस की गाड़ी पहुंची।