
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अरवल के औषधि निरीक्षक शैलेंद्र नारायण को 40 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अरवल सदर अस्पताल स्थित उनके कार्यालय कक्ष से की गयी। घूस की यह राशि पीड़ित व्यक्ति से दुकान खोलने के लिए लाइसेंस देने के एवज में ली जा रही थी। औषधि निरीक्षक की गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने उनके स्थानीय गोवर्द्धन चौक स्थित किराये के आवास की तलाश ली। यहां से निगरानी टीम को 2.30 लाख रुपये नकद, 12.90 लाख रुपये के सोने के आभूषण, विभिन्न बैंकों के तीन पासबुक और डाकघर का एक पासबुक बरामद किया गया है।