मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर मोड़ स्थित एक धार्मिक स्थल पर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। सोमवार की सुबह जब मौके पर कुछ युवा खेलकूद का अभ्यास करने पहुंचे तब घटना की जानकारी मिली। इस पर लोग आक्रोशित हो गए।
सूचना पर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली सदल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को शांत करने का काम किया। थानाध्यक्ष ने मामले कीजानकारी अपने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी।
जिसके बाद एसपी सीटी शुभांक मिश्रा, डीएसपी-2 राकेश कुमार, सीओ नाथनगर रजनीश कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद मामला शांत हुआ। इस मामले पर एसपी सीटी ने बताया कि नई प्रतिमा आ चुकी है। मंगलवार को प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा कराई जाएगी।
