January 20, 2026
BIHAR

हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां में हादसे में नौ लोगों की मौत के बाद बुधवार को पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण को खदेड़ दिया. इसमें मंत्री का अंगरक्षक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, मंत्री व विधायक ने घर-घर जा कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और मंत्री और विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

दोनों नेता कुछ समझ पाते ग्रामीणों ने दौड़ाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के आक्रोश को भांपते हुए मंत्री एवं विधायक किसी तरह से सुरक्षा घेरे में वहां से निकले. हालांकि, इसमें मंत्री श्रवण कुमार का एक अंगरक्षक जख्मी हो गया. इसकी सूचना मिलते ही हिलसा एएसपी शैलजा दलबल के साथ पहुंची और लोगों को शांत कराया।

इस मामले में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के पांच दिन बीत गये, लेकिन किसी तरह ही मदद नहीं मिली. हादसे में शिकार हुई चार महिलाओं को समुचित इलाज नही मिल पा रहा है. लोग आते हैं और सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *