December 26, 2024

पीएमसीएच के सामने जेपी गंगा पथ पर बुधवार की रात करीब दस बजे दो अपराधियों ने एंबुलेंस के मालिक को बुलाया और फिर दौड़ाकर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बाइक से फरार हो गए। उन्हें दो गोलियां लगी थीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस मालिक की पहचान विनय कुमार के रूप में हई, जो मूलरूप से झारखंड के मुंदरी देवकुली के रहने वाले थे। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गोसाईं टोले में परिवार के साथ रह रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी अशोक सिंह और पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई। पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वर्चस्व में गोली चलने की बात सामने आ रही है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक आगे की सीट पर और विनय पीछे की सीट पर बैठे थे।

वह एंबुलेंस में आराम कर रहे थे। इसी बीच, गांधी मैदान की तरफ से बाइक सवार दो अपराधी पहुंच गए। एंबुलेंस के पास पहुंचने के बाद एक अपराधी ने विनय को आवाज दी। वह एंबुलेंस से बाहर निकले तो दोनों अपराधी उनसे बातचीत के दौरान धक्का मुक्की करने लगे। इतने में एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाल ली। अपराधी के हाथ में पिस्टल देख पीएमसीएच के सामने जेपी गंगा पथ पर घटना को दिया अंजाम अपराधियों ने पहले बुलाया और फिर दौड़ाकर मारीं दो गोलियांपीएमसीएच के पास पहले भी चल चुकी हैं गोलियां पीएमसीएच के आसपास एंबुलेंस चलवाने और वर्चस्व को लेकर पहले भी फायरिंग और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं।

कुछ दिन पूर्व ही पीएमसीएच के पास दवा दुकानदार से रंगदारी मांगने और विरोध करने पर फायरिंग हुई थी। तीन साल पूर्व भी तीन लोगों को गोली लगी थी। एंबुलेंस मालिक वहां से भागने लगे। अपराधियों ने दौड़ाकर उनके शरीर में दो गोलियां दाग दीं। गोली लगने से जैसे ही वह सड़क पर गिरे, दोनों अपराधी वहां से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस उनके संपर्क में रहने वालों से जानकारी जुटा रही है। विनय के पास खुद की दो एंबुलेंस है। वह करीब पांच साल से एंबुलेंस चला रहे थे। वह दो बच्चों के पिता थे। गोली मार हत्या करने की सूचना पहुंचते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *