जिले के नेपाल बॉर्डर पर स्थित सोनबरसा थाना फिर सुर्खियों में है। सोनबरसा थानाध्यक्ष ने शराब के साथ जब्त नई गाड़ी पुरानी से बदल दी तो एएलटीएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) प्रभारी ने जब्त नशीली दवाएं गायब कर दी है।
शराब के साथ जब्त नई स्कॉर्पियो बदले जाने के आरोप में निलंबित तत्कालीन थानाध्यक्ष मनीष कुमार के आरोप पर सोनबरसा थाना क्षेत्र में कार्यरत एएलटीएफ प्रभारी एसआई अरविंद कुमार दोहरे को एसपी ने निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है।
एएलटीएफ प्रभारी दोहरे नेही तत्कालीन थानेदार मनीष पर शराब के साथ जब्त नई स्कॉर्पियो को शराब धंधेबाजों से साठगांठ कर पुरानी स्कॉर्पियो से बदलने का आरोप लगाया था। स्कॉर्पियो बदले जाने की घटना के बाद से ही सोनबरसा थाने के तत्कालीन थानेदार व तत्कालीन एएलटीएफ प्रभारी आमने-सामने थे।