
गया जिले की पुलिस को माओवादियों के ठिकाने के सर्च आपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। इमामगंज थाना क्षेत्र के बनदोहरी पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों द्वारा हथियार छिपाकर रखने की सूचना पर केंद्रीय सुरक्षा बल व स्थानीय पुलिस ने बुधवार की शाम सर्च आपरेशन चलाया।
जिसमें एके-47, एसएलआर सहित कई आधुनिक हथियार व बड़ी मात्रा में कारतूस मिले हैं। इस मामले में पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अत्याधुनिक हथियार मिलने की सूचना पर गुरुवार को जिला मुख्यालय से वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार इमामगंज पहुंचे और बरामद हथियार की जांच कर हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की।
उन्होंने कहा कि पूरे मामले का राजफाश शुक्रवार को किया जाएगा। फिलहाल पुलिस व सुरक्षाबलों का संयुक्त आपरेशन जारी है। आपरेशन खत्म होने के बाद जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।