
सीबीआइ की टीम ने मुद्रा लोन के लिए घूस लेते शहर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर विजय – कुमार और क्लर्क विक्की कुमार को बुधवार की रात गिरफ्तार किया गया। सीबीआइ से जारी सूचना के अनुसार, एक युवक के स्वरोजगार के लिए स्वीकृत मुद्रा लोन की रकम उसके खाते में डालने के लिए बैंक के मैनेजर ने सात हजार रुपये घूस मांगी थी, जिसकी शिकायत युवक ने 16 जुलाई को की थी।
शिक्कायत पर कार्रवाई करते हुए 16 जुलाई की ही रात करीब आठ बजे बैंक के ब्रांच में सीबीआइ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। छापेमारी में छह हजार रुपये घूस लेते सीबीआइ ने मैनेजर और उसके साथ क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को सीबीआइ सर्किट हाउस ले गयी। वहां कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों को पटना मुख्यालय ले गयी।